जालंधर : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने अपनी कार्यकारिणी की घोषित, नरेंद्र नंदन चेयरमैन तो पवन धूपर बने जनरल सैक्रेटरी
Punjab News Live -PNL
October 5, 2024
Uncategorized, जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने शनिवार को अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है। संदीप साही ने नरेंद्र नंदन को ऐमा का चेयरमैन और पवन धूपर को जनरल सैक्रेटरी नियुक्त किया है।
इसके अलावा परमजीत सिंह रंगपुरी को चीफ पैटरन, अश्विनी मल्होत्रा को चीफ एडवाइजर, विनय पाल जैद और नरेश भारद्वाज को सीनियर वाइस प्रैसिडेंट, संदीप कौल, प्रीत सूजी, सुधीर पुरी और दविंदर चीमा को वाइस प्रैसिडेंट, मनीश शर्मा को कैशियर लगाया गया है।
वहीं स्वतंत्र जंगवाल, मनवीर सभ्रवाल और गौरव बस्सी को सैक्रेटरी जबकि पंकज सोनी, जतिंदर शर्मा, विक्की कंबोज, पवन कन्नौजा और प्रवीण शर्मा को ज्वाइंट सैक्रेटरी बनाया गया। इसके अलावा अतुल शर्मा को मीडिया इंचार्ज जबकि निखिल शर्मा, सुनील रुद्रा, जगरूप, डिंपल सिंह और एच एस वालिया को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया है।