Wednesday , October 29 2025

पंजाब में बारिश के कारण शुरू हुई ठंडक, 12 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी, इतने डिग्री तक पारा गिरा, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में आज मंगलवार को लुधियाना, जालंधर में बारिश हो रही है। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिन भर के लिए 12 जिलों, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब में कल (6 अक्टूबर) को बारिश के बाद टेंपरेचर 8.1 डिग्री गिर गया है। अब राज्य का अधिकतम तापमान 9 डिग्री तक कम हो गया है। जिससे ठंडक महसूस होने लगी है।

चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले 48 घंटों से जारी बारिश आज भी चंडीगढ़ और पंजाब में जारी रहेगी। इसका सबसे ज्यादा असर सेंट्रल पंजाब और नॉर्थ-ईस्ट पंजाब के उन जिलों में देखने को मिलेगा जो हिमाचल से सटे हुए हैं। यही स्थिति ट्राइसिटी में भी रहेगी।

कल से मौसम में सुधार होगा : डायरेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया- पंजाब के मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा। तापमान में गिरावट आने लगेगी अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। पहाड़ों पर भी असर भी देखने को मिलेगा क्योंकि वहां बर्फबारी हुई है। हिमाचल में भी बारिश कम हो जाएगी, हालांकि एक-दो दिन तक हल्का असर बना रह सकता है।

5 से 7 दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं : डायरेक्टर ने बताया कि ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज बारिश रहेगी, लेकिन कल से मौसम सुधरने लगेगा। इसके बाद 5 से 7 दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और मौसम सामान्य रहेगा। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर हो जाएगी, जिससे मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बीजेपी नेता एनपीएस ढिल्लों ने डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात, पढे़ं

न्यूज डेस्क, (PNL) : जालंधर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एनपीएस ढिल्लों ने आज ब्यास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!