पंजाब पुलिस के DSP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 13, 2025
ताजा खबर, पंजाब, पटियाला, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के संगरूर से इस समय की दुखद खबर आ रही है। पटियाला के डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे की संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसका एक साथी हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को वरना कार से बाहर निकाला गया लेकिन एक युवक की मौत हो गई थी जबकि उसका साथी खून से लथपथ घायल मिला।
संगरूर से वापस लौट रहा था एकमजीत सिंह
जानकारी के अनुसार डीएसपी सतनाम सिंह के मृतक बेटे एकमवीर सिंह संगरूर में एक समारोह में शामिल होने के बाद पटियाला लौट रहे थे। जब वे भवानीगढ़ के फग्गूवाल के पास पहुंचे, तो उनकी कार का टायर फट गया और सुबह लगभग 1:30 बजे एक पुल पर पलट गई।
भवानीगढ़ के एसएचओ से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे की मौत हो गई है और दूसरा घायल पटियाला में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने आगे बताया कि “कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। एकमवीर का अंतिम संस्कार आज दोपहर पटियाला के राजपुरा रोड स्थित वीरजी मरियान (श्मशान घाट) में होगा।