न्यूज डेस्क, (PNL) : जालंधर के Orthonova हॉस्पिटल के प्रख्यात किंग of Robotic Knee Replacement डॉ. हरप्रीत सिंह गत 23 मार्च को जर्मनी में आमंत्रित किया गया था। वह इस निमंत्रण पर जब वहाँ पहुंचे तो उन्हें खूब रेस्पेक्ट मिली। इस दौरे दौरान उन्हें वहां के सर्जन व विशेष तौर पर ऑर्थो मरीजों ने खूब प्यार दिया और उनसे उनके तुजुर्बे अनहसर इलाज की तकनीक जानी।
जानकारी अनुसार डा. हरप्रीत सिंह को मात्र 4 दिनों के दौरे पर जर्मनी मे करीब 13 सर्जरी करने का सुअवसर प्राप्त होगा जिससे उनके नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। इस बारे विशेष बातचीत में डा. हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह जर्मनी आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्हें मिले प्यार से वह बहुत खुश हैं।