चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भारी फेर बदल करते हुए तीन डिप्टी डायरेक्टरों के साथ साथ 12 डीपीआरओ के तबादले के हुक्म जारी किए हैं। विभाग में कार्यरत तीन डिप्टी डायरेक्टर को फील्ड में तैनात किया गया हैं । इनमें शिखा नेहरा को बठिंडा डिवीज़न, मुख्य दफ़्तर में क्लिपिंग का काम देख रहे ईश्विंदर सिंह ग्रेवाल को पटियाला डिवीज़न (अतिरिक्त चार्ज) एवं विभाग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया का काम देख रहे मनविंदर सिंह को जालंधर डिवीज़न का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।