मुलाजिमों की मौजें! पंजाब में Diwali के पास 4 दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
October 13, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में दिवाली के त्यौहार के पास एकाएक 4 छुट्टियों का ऐलान हो चुका है। राज्य सरकार के 2025 के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, 16 अक्टूबर (वीरवार) को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जन्म दिवस के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है। यानी इस दिन सरकारी दफ्तरों में कामकाज बंद रहेगा, लेकिन यह अवकाश केवल कर्मचारियों के लिए रहेगा।
अक्टूबर के बाकी दिनों में भी त्योहारों की बहार जारी रहेगी। 20 अक्टूबर को दीवाली, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा, जबकि 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरगद्दी दिवस पर भी कर्मचारियों को सरकारी छुट्टी मिलेगी। त्योहारों से सजे इस महीने में पंजाब के कर्मचारियों की मौज ही मौज रहने वाली है।