31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दिवाली को लेकर अभी भी कंफ्यूजन, तो जानें पंजाब में कब मनाई जाएगी दीपावली
Punjab News Live -PNL
October 30, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
चंडीगढ़, (PNL) : दिवाली के त्योहार को हिंदुओं में महत्वपूर्ण माना जाता है. देशभर में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली का त्योहार भगवान राम से संबंधित एक पवित्र त्योहार माना जाता है. वहीं इस साल हर कोई दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन में है. कोई कह रहा है कि 31 अक्टूबर को दिवाली हो तो कोई बोल रहा है 1 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में लोग काफी कंफ्यूज हो गए है कि आखिर दिवाली का पर्व मनाना कब है. पंजाब सरकार की तरफ से 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी है। यानि कि सरकार के अनुसार दिवाली 31 को ही है।
हालांकि हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो रही है और 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. ऐसे में कोई पंडित 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने को कह रहे हैं तो कोई पंडित 1 नंवबर को।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का मुहूर्त देने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ की ओर से उनके भाई प्रकांड विद्वान विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने कहा कि दीपावली का सर्वोत्तम मुहूर्त एक नवंबर को मिल रहा है। ऐसे में अभी भी असमंजस की स्थिति है कि दिवाली कब मनाई जाए।