बड़ी खबर : डेरा बाबा नानक के DSP को चुनाव आयोग ने हटाया, कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन, जानें वजह
Punjab News Live -PNL
November 12, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसवीर सिंह को चुनाव आयोग ने हटाने का आदेश दिया है. गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव के दौरान डेरा बाबा नानक सीट से जुड़े दो बड़े फैसले लिए हैं. सुखजिंदर रंधावा ने शिकायत की कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने कुरुक्षेत्र जेल से वीडियो कॉल के जरिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर किया।
जिसके क्रम में चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह कुरूक्षेत्र जेल में बंद जग्गू भगवानपुरी के आसपास पूरी निगरानी रखे, इसके साथ ही सुखजिंदर रंधावा ने डीएसपी डेरा बाबा नानक जसबीर सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा डीएसपी जसवीर सिंह को भी डेरा बाबा नानक से तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया है.