Wednesday , October 8 2025
Breaking News

बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल तलवाड़ा के 10वीं कक्षा के छात्रों ने रचा इतिहास, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम

तलवाड़ा, (PNL) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा संस्थान द्वारा 10वी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के 75विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर, विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। अक्षरा ने 98.4.% अंक लेकर प्रथम, कोमल ने 97.2% अंक लेकर द्वितीय और सुरभि ने 97. % अंक लेकर तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त, नंदिता ने 96. 6%, रुचिका ने 95.6%, अक्षिता,रुद्र प्रताप सिंह और तानिया डोगरा ने 94.4%, अयान चोपड़ा ने 94.2 %, अनन्या शर्मा ने 92.8%, सौम्या ने 92%, कृतिका कुमारी , स्तुति व शोभन ने 91.8%, अग्रिम शर्मा ने91.6 %, प्रशांत ने 90.6%और अक्षिता ने90.4%अंक प्राप्त किये।

इस बड़ी उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य रोहित सलारिया ने अध्यापकों के समग्र समूह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सफलता के परिप्रेक्ष्य में, विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग, तथा अध्यापकों के सशक्त मार्गदर्शन का हाथ है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि आगामी वर्षों में विद्यालय के विद्यार्थी इस अंक परिधि को तोड़कर और भी बेहतर अंक लाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। प्रधानाचार्य रोहित सलारिया ने श्रीमती गीतांजलि शर्मा, श्री सतीश धतवालिया श्रीमती नवजोत कौर, श्री कपिल कौशल, तथा श्रीमती कवंलजीत कौर, श्रीमती बबीता, श्रीमती कीर्ति ,श्री कुलदीप कुमार खन्ना,श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती रमणीक मोहिनी ,श्रीमती मोनिका बत्रा, श्री प्रवीण बॉबी, श्री देविंद्र सिंह व श्री आशीष राणा के अथक सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

मुख्य अभियंता ब्यास बांध, इंजीनियर राकेश गुप्ता, तथा अधीक्षण अभियंता और विद्यालय की स्थानीय समिति के सभापति अजय भारद्वाज, दोनों ने प्रधानाचार्य रोहित सलारिया को इस बड़ी सफलता के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने प्रधानाचार्य जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए यह उम्मीद जताई, कि आने वाले समय में विद्यालय उन्नति के शिखर को स्पर्श करेगा।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

क्या आप भी तो नहीं दे रहे अपने बच्चे को खांसी की ये दवा, पंजाब सरकार ने कर दी बैन, जानें वजह

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (ड्रग्स विंग) ने खांसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!