Jalandhar में PAP Chownk में दलित समाज ने लगाया धरना, लगा भारी जाम
Punjab News Live -PNL
February 19, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब
जालंधर ,(PNL) : Jalandhar में पीएपी चौक पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया है। जिसके कारण पीएपी में काफी लंबा जाम लगा हुआ है। इस दौरान भारी मात्रा में दलित समाज के समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और जालंधर के गांव नूरपुर की पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन शुरू होते ही मौके पर जालंधर सिटी पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने आए लोगों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नुरपूर चट्ठा की पंचायत पर दलित विरोधी गतिविधि करने के मामले में और पुलिस पर बेअदबी के आरोपी पर कार्रवाई न करने के कारण ये प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुलिस ने बेअदबी के आरोपी पर कार्रवाई नहीं की
आदीवासी ज्ञान नाथ पूर्ण संघर्ष दल कौमी चेयरमैन (श्री वाल्मीकि तीर्थ ज्ञान आश्रम अमृतसर) जोगिंदर सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर में कई गांवों में दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। गांव जलालपुर, लोहिया में करीब एक माह पहले हमारे ग्रंथ की बेअदबी की गई।करीब 60 पन्ने उक्त ग्रंथ के फाड़े गए। लेकिन जब शिकायत की गई तो पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के बजाए अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया गया।
जोगिंदर सिंह मान ने कहा दूसरा गांव है नूरपुर चट्ठा । जिसमें भगवान वाल्मीकि जी का गुरुद्वारा साहिब साहिब पंचायती जमीन पर है। ये कोई अकेला धार्मिक स्थान नहीं जो कि पंचायत की जमीन पर बना हुआ है। ऐसे कई धार्मिक स्थान उक्त पंचायती जमीन पर बने हुए हैं। लेकिन पंचायत ने सिर्फ भगवान वाल्मीकि जी महाराज के मंदिर के खिलाफ शिकायत की।
कानून सब पर लागू होना चाहिए
अन्य किसी भी धार्मिक स्थान के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ। इससे ये साबित होता है कि पंजाब दलित समाज के साथ अन्याय कर रही है। हमारा कहना है कि अगर कानून लागू होना चाहिए तो सब पर लागू होना चाहिए। उक्त पंचायत के खिलाफ हमारा ये रोष प्रदर्शन है।