CM Bhagwant Mann की सड़क सुरक्षा फोर्स लोगों के लिए बनी वरदान
Punjab News Live -PNL
February 1, 2025
ताजा खबर, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : जिले में मुख्यमंत्री भगवंत मान तृत्व में शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स एसएसएफ ने दिसंबर तक 669 घटनाओं पर पहुंच कर 542 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता प्रदान करके बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां एक कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया।
‘एंजल स्कीम’ और ‘रोड सेफ्टी फोर्स’ मददगार साबित हो रही हैं। सड़क सुरक्षा बल सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘रोड सेफ्टी फोर्स’ की स्थापना की है, जिसके तहत बरनाला जिले में 7 गाड़ियां 24×7 ड्यूटी पर तैनात की गई हैं। साल 2024 में ‘सड़क सुरक्षा बल’ की स्थापना के बाद से इस बल ने दिसंबर 2024 तक 669 घटनाओं के घटनास्थल पर पहुंचकर, 542 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर लोगों की जान बचाई है। इसके अलावा बरनाला जिले में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल-112 के तहत लोगों की सुरक्षा के लिए कर्मियों सहित 6 वाहन ड्यूटी पर लगाए गए हैं और बरनाला शहर में 5 पीसीआर पार्टियां नियुक्त की गई हैं। फरिश्ते योजना और ‘सड़क सुरक्षा बल’ के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी आई है। राज्य में इस बल में 1600 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं तथा प्रत्येक 30 किलोमीटर की दूरी पर एक सड़क सुरक्षा बल वाहन तैनात किया गया है।