बड़ी खबर : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, पढ़ें कब आएंगे जेल से बाहर
Punjab News Live -PNL
September 13, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली के आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. सीबीआई मामले में मिली जमानत के बाद अब जल्द ही सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे और दिल्ली की जनता से मुखातिब होंगे. इसी के साथ हरियाणा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.
माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के आने से चुनाव के बीच आप की कोशिशों को और धार मिलेगी और वे हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार कर पाएंगे. दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा से ही आते हैं. उनका जन्म भिवानी जिले के सिवनी में हुआ था. ऐसे में उनका जेल से बाहर आना सिंपैथी वोट्स इकट्ठा कर सकता है.