चंडीगढ़ धमाके के तार सरहद पार से जुड़ रहे, आतंकी एंगल खंगाल रही पुलिस, सूचना देने वाले को मिलेंगे 2 लाख रुपए, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 12, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में बुधवार को हुए ग्रेनेड अटैक के तार सरहद पार से जुड़ रहे हैं। जांच में ये एक आतंकी घटना लग रही है। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वालों को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। जिस घर में ये अटैक हुआ, वहां अभी हिमाचल प्रदेश के रिटायर्ड प्रिंसिपल रहते हैं, लेकिन इससे पहले घर में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसएसपी हरकीरत सिंह चहल रहते थे। पुलिस ने देर रात ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अधिकारी जानकारी साझा नहीं कर रहे।
चंडीगढ़ पुलिस फिलहाल इस मामले में गैंगस्टर व टेरेरिस्ट दोनों एंगल को लेकर जांच में जुट गई है। जिस तरह से ये हमला हुआ, ये साधारण अटैक नहीं है। इसके तार एक बार फिर सरहद पार बैठे आतंकियों की तरफ इशारा कर रहे हैं। जिसमें एक नाम गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर लंडा का भी सामने आ रहा है।
लखबीर सिंह पाकिस्तान में कुछ साल पहले मारे गए आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है। इतना ही नहीं, मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक करवाने वाला भी यही आतंकी लखबीर लंडा ही था। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए है।
फिलाहल डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत सीनियर अधिकारी इस केस में जुटे हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले में कई अहम जानकारियां भी मिली हैं।