CBSE ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, कुल इतने फीसदी छात्र हुए पास
Punjab News Live -PNL
May 13, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है.
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है.
इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं. 2024 में पास प्रतिशत 87.98% रहा था, जबकि इस साल 88.39% छात्रों ने सफलता हासिल की है. यानी इस बार 0.41% की बढ़त देखने को मिली है.