Ludhiana में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, हैरान करेगा मामला
Punjab News Live -PNL
February 26, 2025
ताजा खबर, पंजाब
लुधियाना (PNL) :लुधियाना में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना लाडोवाल के अधीन आती हमबडां पुलिस चौकी ने 12 लोगों के खिलाफ जमीनी झगड़े के चलते मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पुलिस को गांव खैहरा बेट के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र सुजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 14 एकड़ जमीन खैहरा बेट सतलुज दरिया के साथ में है जिसमें कुछ जमीन सेंटर गवर्नमेंट की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 5 फरवरी को उसकी जमीन पर कुलवंत सिंह, हरबंस सिंह, जसवीर सिंह, सुखप्रीत सिंह, सलविंदर सिंह, सोमा भाई, कुलदीप कौर, भुल्लर गुरमीत कौर , लवप्रीत सिंह और मनजीत कौर ने धक्के शाही के साथ जमीन में आकर वहां लगे उसके पापुलरों को तोड़ना शुरू कर दिया गया। जब उसने उक्त लोगों की मोबाइल फोन पर वीडियो बनाई तो उक्त लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, जिसके बाद उसकी मारपीट की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।