कनाडा ने अब राजनीतिक शरण देने पर भी लगाई रोक, पंजाब पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
Punjab News Live -PNL
December 1, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
सरी, (PNL) : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा व भारत के संबंध तनावपूर्ण हैं। अब कनाडा ने राजनीतिक शरण देने की नीति बंद करने की घोषणा कर दी है। कनाडा ने कहा है कि 29 नवंबर से शरणार्थियों से नए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। जिन लोगों को शरण दी भी जाएगी, उनके आवेदन की कड़ाई से जांच की जाएगी। भारत अप्रत्याशित रूप से सख्त रवैया अपनाकर कनाडा पर अलगाववादी तत्वों को नियंत्रित करने का लगातार दबाव बनाए हुए है।
कनाडा के इस निर्णय का प्रभाव सबसे अधिक पंजाब पर पड़ेगा, क्योंकि कनाडा में राजनीतिक शरण मांगने वालों में सर्वाधिक संख्या पंजाब से वहां जाने वालों की ही है।कनाडा सरकार ने आदेश जारी किया है कि विदेश से आने वाले शरणार्थियों व कनाडा में प्रायोजकों को अधिक निश्चितता प्रदान करने के लिए आव्रजन, शरणार्थी व नागरिकता विभाग (आइआरसीसी) ने 29 नवंबर से शरणार्थियों के निजी प्रायोजन (पीआर) कार्यक्रम में पांच के समूहों व सामुदायिक प्रायोजकों से नए आवेदन स्वीकार करना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
यह नियम 31 दिसंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 29 नवंबर से पहले तक जितने भी आवेदन आइआरसीसी को प्राप्त हुए हैं, उन्हें ही कनाडा में बसाने पर विचार किया जाएगा। 2025 में कनाडा 23,000 निजी प्रायोजित शरणार्थियों को बसाएगा, परंतु शरण देने से पूर्व आवेदनों की बारीकी से जांच होगी। कनाडा में शरण चाहने वालों की संख्या इस वर्ष अगस्त में 13,000 थी, जोकि सितंबर में बढ़कर 14,000 हो गई थी।