पंजाब में कल से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया बड़ा ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 7, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में बाढ़ के कारण बंद हुए स्कूल-कॉलेज को लेकर बड़ी खबर आई है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके 8 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। मंत्री ने ट्वीट किया कि राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के डीसी द्वारा लिया जाएगा। साथ ही, निजी स्कूलों के संचालकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल भवन और कक्षाएँ पूरी तरह सुरक्षित हों ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।