दुखद खबर : होशियारपुर में बस पलटने से 8 यात्रियों की मौत, मरने वालों में एक बच्चा भी, ये थी हादसे की वजह
Punjab News Live -PNL
July 7, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम, होशियारपुर
होशियारपुर, (PNL) : पंजाब के होशियारपुर में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दसूहा में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 32 से ज्यादा यात्री घायल हैं। हादसा दसूहा हाजीपुर रोड पर सगरा बस अड्डे के पास हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही लोग, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। बस को क्रेन की मदद से सीधा करके उसके नीचे दबे लेागों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 8 घायलों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
मृतकों में मां-बेटी और बच्चा शामिल
दसूहा DSP कुलविंदर सिंह ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि बस में 39 यात्री सवार थे। मृतकों में मां-बेटी शामिल हैं, जिनके नाम रज्जू बाला बेटी अशरफ अली और मीना पत्नी अशरफ अली निवासी बुड्ढा मल है। दसूहा सिविल अस्पताल के मौजूदा SMO डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई थी और कुछ ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है, जिस कारण सामने आई कार को बचाने के चक्कर में बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई।