Wednesday , July 9 2025
Breaking News

केजरीवाल का दिवाली के दिन BJP को बड़ा झटका, तीन बार के विधायक AAP में शामिल, पढ़ें

नई दिल्ली, (PNL) : देश की राजधानी दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले राजनीतिक शह-मात का खेल जारी है. कुछ सप्‍ताह पहले आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब अरविंद केजरीवाल की AAP ने भाजपा को जोरदार झटका दिया है. पार्टी के सीनियर लीडर और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आप का दामन थाम लिया है. बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है. ऐसे में इस बार बीजेपी वापसी की जुगत में है. इसे देखते हुए नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

इस मौके पर तंवर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हैं और इसलिए उन्‍होंने AAP का दामन थामा. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रह्म सिंह तंवर करीब पिछले 50 साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

गुड न्यूज : पंजाब के सभी लोगों का 10 लाख तक का होगा मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च, पढ़ें इसके फायदे

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!