जालंधर में सेहत विभाग की टीम ने शहर के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए लगाया बड़ा सेमिनार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 29, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : सेहत विभाग की तरफ से शहर के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए एक बड़े सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में 50 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट के मालिक पहुंचे। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथार्टी आफ इंडिया की तरफ से जारी नियमों के मद्देनजर असिस्टेंट कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह के नेतृत्व में इस सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान फूड आफिसर रशु महाजर और प्रभजोत कौर भी मौजूद थे। सेमिनार में सभी को फूड संबंधी नियम बताए गए कि कैसे रेस्टोरेंट, उसकी किचन और सभी सामान को साफ सुथरा रखना है। इस मौके पर जालंधर रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रधान अनुज महेंद्रू, चेयरमैन परमिंदर सिंह, वाइस चेयरमैन अशोक भंडारी, अर्जुन मल्होत्रा, सिदार्थ केसर, गुरमिंदर सिंह, पुलकित भंडारी, राहुल, नरेश, जतिन, गुरप्रीत, सिमरदीप, विशाल, अमन और मुनीश मौजूद थे।