बड़ी खबर : जालंधर के मकसूदां में गुंडागर्दी का नंगा नाच, युवक पर किया जानलेवा हमला, Thar कार को तोड़ डाला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 16, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
प्रदीप शर्मा ‘नोनू’
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। मकसूदां में रविवार शाम गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ है। कुछ युवकों ने वहां सरेआम एक युवक पर दातरों से हमला कर दिया और Thar कार को तोड़ डाला। इस दौरान फायरिंग होने की भी खबर है। युवक को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। युवक आदर्श नगर का रहने वाला है और CT कॉलेज मे फेट पर गया था। वहां पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।