अमेरिका में बड़ा हादसा, यात्री विमान और हेलिकॉप्टर टकराए, 60 लोग थे सवार, मारे जाने की आशंका
Punjab News Live -PNL
January 30, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : वाशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया. एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 60 यात्री सवार थे. PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी.
हादसे के बाद वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.
घटना पर अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर क्या कहा
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम मामले अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बारे आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दौरान नदी में गिरे विमान का मलबा तलाशा जा रहा है. हालांकि, अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.