अमृतसर, (PNL) : अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 277 भारतीयों को शनिवार और रविवार को फ्लाइट से अमृतसर लाया जाएगा। आज दूसरा विमान अमेरिका से भारत आ रहा है। पंजाब सरकार ने भारतीयों को ला रहे विमान को अमृतसर में उतारे जाने पर कड़ा एतराज जताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से पूछा है कि अमेरिका से आ रहे विमान को गाजियाबाद के हिंडन, अहमदाबाद या फिर अंबाला में क्यों नहीं लैंड कराया जा रहा।
अमेरिका से आज 120 लोग होंगो डिपोर्ट
उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत पंजाब व पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका से शनिवार को 120 और रविवार को 157 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। इन सभी को विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाने की योजना है।
मुख्यमंत्री मान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि इन फ्लाइट्स को अमृतसर उतारने का क्या क्राइटेरिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र का जवाब आने से पहले अगर कोई फ्लाइट अमृतसर पहुंचती है तो वह उसे रिसीव नहीं करेंगे।