जर्मनी के प्रसिद्ध डॉक्टर Alios Franz आज पहुंच रहे जालंधर के आर्थोनोवा अस्पताल, डॉ. हरप्रीत सिंह से करेंगे मुलाकात, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 19, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध Robotic, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और Endoscopic सर्जन Orthonova हॉस्पिटल के डॉक्टर हरप्रीत सिंह द्वारा किए गए ऑपरेशनों से प्रभावित होकर जर्मनी के डॉक्टर Alios Franz surgical Procedures आज आर्थोनोवा हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।
Dr Alios Franz जोकि हॉस्पिटल ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन St Marienkrankenhaus; Soegen सीनियर कंसलटेंट यूरोपीय हॉस्पिटलाइजेशन केंद्र और मिनिमल इनवेसिव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉक्टर हरप्रीत सिंह Robotic ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और Endoscopic Spine स्सर्जरीज क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में एक आदर्श है और उनकी उपलब्धियां संपूर्ण विश्व के सर्जनों को बहुत प्रभावित करती है।