जालंधर से 11 साल की बच्ची छह दिन से लापता, पुलिस ने किडनैपिंग का केस किया दर्ज, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 24, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मिट्ठापुर रोड स्थित यूनिवर्सल कालोनी से 11 साल की बच्ची लापता हो गई है। छह दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। थाना सात की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। यूनिवर्सल कालोनी में किसी कोठी में बतौर केयर टेकर रहने वाली मौजी लाल ने बताया कि उसकी 11 साल की बेटी चांदनी 19 दिसंबर को मामा के घर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। वहां से वह चली गई, मगर घर नहीं आ सकी। उन्हें शक है कि उसकी बेटी का किडनैप किया गया है। उनका कहना है कि छह दिन के बीत जाने के बावजूद पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास नहीं कर रही।