जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जालंधर के 85 वार्डों में से 72 वार्डों के उम्मीदवारों की लिस्ट सुबह जारी की थी, जो शाम होते बदल दी गई। वार्ड नंबर 26 से हरविंदर सिंह चड्ढा की टिकट पुनीत वडेरा को दे दी गई। इसी तरह वार्ड नं 32 से सुखराज पाल बट्टी की जगह इंदरजीत सिंह सोनू, वार्ड नं 46 से तरसेम लखोतरा की जगह रजनीश भगत, वार्ड नं 48 से शिवनाथ शिब्बू की जगह हरजिंदर सिंह लाडा, वार्ड नं 56 से हरचरण संधू की जगह मुकेश सेठी, वार्ड नं 60 से दीपक संधू की जगह गुरजीत सिंह घुम्मण, वार्ड 64 से रविंदर बंसल की जगदीश राजा, वार्ड 65 से अनीता राजा, वार्ड 68 से आकाश की अविनाश मानक, वार्ड 71 से मिनाक्षी हांडा की जगह पलक वालिया और वार्ड 72 से हितेश अग्रवाल को टिकट दी गई है।
नीचे देखें नई लिस्ट
👇👇