जालंधर के रहने वाले युवक का इस देश में समुंद्र के किनारे मिला शव, फैली सनसनी
Punjab News Live -PNL
November 4, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : जालंधर के रहने वाले एक युवक का ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकोट के मोहल्ला बागवाला के रहने वाले 42 वर्षीय धरमिंदर सिंह उर्फ लक्की के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई धरमिंदर सिंह लक्की (42) जो करीब 5 साल पहले ग्रीस गया था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पास के गांव के एक युवक ने सरबजीत को लक्की की मौत के बारे में जानकारी दी और लक्की का फोटो उसके वॉट्सऐप पर फोटो भेजा।
समुद्र के किनारे मिला लक्की का शव
उक्त युवक को फोन करने पर युवक ने बताया कि यह फोटो उसे ग्रीस में रहने वाले एक रिश्तेदार ने भेजा है। सरबजीत सिंह ने कहा काफी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रीस में अपने भाई के पास रहने वाले अन्य पंजाबी युवकों के नंबर ढूंढे और उनसे फोन पर संपर्क किया। जिन्होंने पुष्टि की कि धरमिंदर सिंह का शव समुद्र किनारे मिला है और अब शव अस्पताल में है।
उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्हें पता चला कि 3 दिन पहले उनका भाई पुरानी नौकरी छोड़कर कहीं चला गया है। उसके पास उसकी चूड़ी और पैसे भी थे। लेकिन उसका कोई भी सामान उसके भाई के शव के पास नहीं मिला। सरबजीत सिंह ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनके भाई का शव भारत लाने में मदद की जाए।