पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 27, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक साल पहले ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कुछ दिनों से पार्टी से दूरी बना ली थी।
सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव पर चर्चा और तैयारियों को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में मीटिंग रखी गई थी। इसके लिए भी वह नहीं आए थे। जब बीजेपी के किसी सीनियर मेंबर ने उन्हें इस बारे में फोन किया तो उनका जवाब था कि वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।