अमृतसर में बड़ी वारदात, लड़की के साथ घूमने से रोकने पर नंबरदार की बाप-बेटे ने की हत्या, जमकर चलाई गोलियां, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 26, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से आ रही है। गांव की एक लड़की के साथ घूमने से रोकने पर नंबरदार की बाप-बेटे ने हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक के घर पर जमकर गोलियां चलाई। घटना अमृतसर के कत्थूनंगल थाने के अंतर्गत पड़ते गांव सरहाला की है। मृतक की पहचान भगवंत सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सरहाला गांव के रहने वाले भगवंत सिंह नंबरदार ने गांव के स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग लड़के को एक लड़की के साथ घूमते हुए देखा। भगवंत सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की और डांटा। जिसके बाद शाम को ही युवक अपने पिता के संग उनके घर आया और गोलियां चला दी।
आरोपी दो गाड़ियों में आए और आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे भगवंत सिंह की मौत हो गई। भगवंत सिंह के दोनों बेटे एनआरआई हैं। हत्या करने वाला पूर्व सैनिक अमनप्रीत सिंह पास के गांव मार्डी का रहने वाला है और उसका बेटा गांव सरहाला के एक निजी स्कूल का छात्र है। फिलहाल पूर्व सैनिक अमनप्रीत, उसका बेटा और परिवार के सदस्य फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपियों को ट्रेस कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले से गांव निवासियों में बेहद रोष है।