लुधियाना में सड़क हादसे दौरान होटल मालिक की मौत, चोट लगने के कारण फट गया था लीवर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 1, 2024
ताजा खबर, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में बीते रात फिरोजपुर रोड पर एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक होटल मालिक की मौत हो गई। जो किसी दोस्त की पार्टी से वापस अपने होटल आ रहा था। अचानक आंसल प्लाजा के सामने कट पार कर रहे ट्रक से उसकी पोलो कार टकरा गई।
गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। स्टीयरिंग ना संभाल पाने के कारण ट्रक के पीछे कार जा टकराई। हादसे में कार चला रहे होटल मालिक के लीवर पर अधिक चोट आई। लीवर फट जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक होटल मालिक का नाम राजनप्रीत सिंह बताया जा रहा है।
राजनप्रीत की बुआ के बेटे गुरप्रीत ने कहा कि साउथ सिटी में किसी दोस्त की देर रात पार्टी थी। पार्टी खत्म करके राजनप्रीत वापस डीएमसी अपने होटल पर लौट रहा था। अचानक मल्हार चौक नजदीक आंसल प्लाजा एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं राजनप्रीत का लीवर फट गया और 5 पसलियां टूट गई। लोगों की मदद से ही राजनप्रीत को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां से आज सुबह उन्हें फोन आया तो घटना का पता चला।
राजनप्रीत की करीब 4 साल पहले शादी हुई है। उसके दो बेटियां है। एक बेटी 3 साल की है और दूसरी बेटी अभी 8 महीने की है। करीब 4 साल पहले ही राजनप्रीत लुधियाना से जालंधर शिफ्ट हुआ था। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। शव परिजनों के सुपुर्द पुलिस कर दिया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।