पंजाब में चार नहीं, पांच सीटों पर होंगे उपचुनाव, सभी पार्टियों ने तैयारियां की शुरू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 15, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : आप में शामिल हुए अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी दलबदलू कानून के तहत विधानसभा से इस्तीफा देंगे। इस्तीफे की प्रक्रिया अगले कुछ समय में हो सकती है। इसके बाद उनकी सीट भी खाली हो जाएगी। ऐसे में इस बार पंजाब में चार की बजाय पांच सीटों पर उपचुनाव होंगे।
हालांकि, डॉ. सुखी का पार्टी को अलविदा कहना शिअद के लिए किसी झटके से कम नहीं है। एक तो अब दोआबा में पार्टी का कोई विधायक नहीं बचा है। वहीं, उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के खिलाफ बगावत का मोर्चा खोलने वाले नेताओं को एक और मौका मिल गया है।
हालांकि, डॉ. सुखी का कहना है कि अकाली दल ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है। लेकिन वह अपने हलके का विकास चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। इससे पहले जब वे विधायक बने थे तो कांग्रेस की सरकार थी, उस समय कोई काम नहीं हुआ, जबकि अब आप की सरकार है। साथ ही, उन्होंने विधानसभा में जो भी मुद्दे उठाए, उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया गया है।
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे। क्योंकि इन सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। इन सीटों में बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल शामिल हैं।
इन नेताओं ने विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया है। इन नेताओं में गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर के सांसद बन गए हैं। जबकि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना, राज कुमार चब्बेवाल होशियापुर और सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर के सांसद बन गए हैं।
हरियाणा चुनाव के साथ ही हो सकते हैं उपचुनाव
पंजाब की इन पांच सीटों पर जल्द ही चुनाव होने हैं। अभी तक चुनाव आयोग ने इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर में जैसे ही हरियाणा में चुनाव की तारीख घोषित होगी, उसके साथ ही इन सीटों पर भी चुनाव हो सकते हैं।