अमृतसर, (PNL) : पेरिस ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार अमृतसर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ।
भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में फैंस सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे।
इस भारतीय हॉकी टीम में 10 पंजाब के खिलाड़ी हैं। जिनके पेरेंट्स भी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। ये पल भावुक करने वाला था।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आते ही सीधा गोल्डन टेंपल का रुख किया। जहां वे गुरुघर में नतमस्तक होकर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।