बलाचौर बाईपास पर बब्बर खालसा के आतंकवादी रतनदीप का कत्ल करने वाले कुख्यात आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 8, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : बलाचौर बाईपास पर बब्बर खालसा के आतंकवादी रतनदीप सिंह का कत्ल करने वाले कुख्यात आतंकी सिमरनजीत सिंह बबलू को जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। बबलू बब्बर खालसा इंटरनेशन का सदस्य है। आरोपी 3 अप्रैल 2024 को हत्या करने के बाद से ही फरार था।
इस मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर रिंदा और यूएसए स्थित आतंकी गोपी नवांशहरिया चला रहे हैं। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं। इसकी जानकारी जल्द ही मीडिया से साझा की जाएगी।
बता दें कि बब्बर खालसा के आतंकी रतनदीप सिंह की 3 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे बलाचौर बाईपास पर गांव गढ़ी कानूनगो के पास हत्या कर दी गई थी। रतनदीप पर कई गोलियां चलाई गई थीं, वारदात के वक्त उसका भतीजा गुरप्रीत सिंह भी मौजूद था।
गुरप्रीत हरियाणा के करनाल से आया था। जिसके बयानों पर बलाचौर पुलिस ने नवांशहर निवासी गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 (हत्या), 307 (हत्या की नीयत) आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।