जालंधर : सबूत लेकर बाबू जगजीवन राम चौक पहुंचे शीतल अंगुराल, रिकार्डिंग सुनाई नहीं, सिर्फ पेन ड्राइव दिखाई, बातचीत दौरान रोए भी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 4, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए जालंधर के जगजीवन राम चौक पहुंचे भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने पैन ड्राइव दिखाते हुए शहर के ही अन्य विधायक पर आरोप लगा दिए हैं। अंगुराल ने पहले उन्होंने मंच पर अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी रख दी।
तकरीबन पौने 3 बजे अंगुराल ने लोगों को संबोधित करते हुए पैन ड्राइव में रिकॉर्ड ऑडियो की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया के सामने रिकार्डिंग सुनाई नहीं सिर्फ पैन ड्राइव दिखाई। शीतल अंगुराल ने कहा-सीएम मान पहले इस रिकार्डिंग को सुनें और फिर उक्त विधायक के खिलाफ एक्शन लें। इस दौरान वह रो भी पड़े और सुशील रिंकू ने उन्हें चुप करवाया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आप पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर पलटवार किया था। सीएम ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वह उनसे पंगा न लें और कहा था कि उनके खिलाफ नशा तस्करी का कोई NDPS केस नहीं है। बहस की यह धमकी किसी और को दे दें, जब चाहें हमसे बहस कर लें।
सीएम ने कहा था कि 5 तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हैं, आज ही बहस कर लें। शीतल को भ्रष्ट गतिविधियों को बंद करने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। आप में रहते हुए उन्हें अवैध काम करने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह भाजपा में चले गए। हालांकि, हम उन्हें वहां भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।