जालंधर, (PNL) : वेस्ट उप-चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आज अपना नामंकन भर दिया। शीतल ने बस्ती नौ के इवनिंग कालेज से रोड शो शुरू किया, जिसकी समाप्ति डीसी दफ्तर आकर हुई। शीतल ने पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, सुशील शर्मा के साथ अपना नामांकन भरा। उनके अलावा नीटू शटरावांला समेत छह और उम्मीदवार भी वेस्ट उप-चुनाव के मैदान में उतरे हैं। इन सबने भी अपना नामांकन भरा है।
आजाद उम्मीदवार अजय कुमार भगत नामंकन भरते हुएशिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार सरबजीत सिंह नामंकन भरते हुएआजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला नामंकन भरते हुएबसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार नामंकन भरते हुए