Saturday , May 4 2024
Breaking News

कुछ ही देर में मोहिंदर सिंह केपी के घर पहुंचेंगे सुखबीर बादल, अकाली दल में होगी ज्वाइनिंग, देर रात मनाने पहुंचे थे चन्नी, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिंह केपी आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो जाएंगे। दोपहर तीन बजे सुखबीर सिंह बादल केपी के घर पहुंच रहे हैं। वहीं पर उनकी ज्वाइनिंग होंगी। देर रात कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी केपी को मनाने उनके घर पहुंचे थे, लेकिन केपी नहीं माने। उन्होंने अकाली दल में जाने की ठान ली है और वह जालंधर से अकाली दल के उम्मीदवार भी होंगे। बता दें कि चन्नी और केपी रिश्तेदार हैं। केपी अब उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे।

महिंदर सिंह केपी जालंधर और होशियारपुर के दलित समाज में काफी पकड़ रखते हैं। जालंधर में शिअद के लिए उम्मीदवार ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है। क्योंकि बीते दिने शिअद के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जिसके चलते जालंधर में शिअद के पास उम्मीदवार नहीं था।

महिंदर सिंह केपी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर साल 2009 में सांसद बने थे। जिसके बाद कांग्रेस ने केपी को होशियारपुर में 2014 में मैदान में उतारा था। जहां उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार विजय सांपला ने हराया था। बता दें कि केपी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसलिए केपी के शिअद में जाने से कांग्रेस को बड़ा झटला लग सकता है।

केपी कांग्रेसी उम्मीदवार चन्नी के रिश्तेदार हैं

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी रिश्तेदार हैं। चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद केपी का कद पार्टी में बड़ा होना माना जा रहा था। मगर ऐसा नहीं हुआ। केपी पंजाब में एक शांत सौभाव वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं। मगर चन्नी के मुख्यमंत्री रहते हुए जब केपी ने आदमपुर से विधायकी की दावेदारी पेश की थी तो उन्हें टिकट न देकर उक्ट टिकट सुखविंदर कोटली को दे दी गई थी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में BJP ने नियुक्त किए हलका इंचार्ज, विजय सांपला का नाम भी शामिल, जालंधर की इस नेता को सौंपी कमान, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में 13 हलकों के इंचार्ज और कंवीनरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!