जालंधर, (PNL) : शहर के वरिष्ठ पत्रकार भूपिंदर रत्ता की माता कांता देवी (पुष्पा) का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। उनकी रस्म किरया मंगलवार दोपहर 2 से 3 बजे तक मॉडल टाउन के गीता मंदिर में होगी। उनकी माता जी के निधन पर शहर की राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने दुख प्रकट किया है। बता दें कि रत्ता पंजाब केसरी के अखबार के साथ लंबे समय से जुड़े है और हैल्थ बीट देख रहे हैं।