लुधियाना के एसएसपी विजिलेंस रविंदर पाल संधू की किसी ने बना डाली फेक आईडी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 27, 2023
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। एसएसपी विजिलेंस रविंदर पाल संधू की ही किसी ने फेसबुक पर फेक आईडी बना डाली है। एसएसपी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और आईटी टीम ने इस बारे जांच शुरू कर दी है। ये आईडी किस लिए बनाई है, इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला है। बता दें कि संधू पंजाब पुलिस के तेजतर्रार अफसरों में से एक है। आए दिन उनके नेतृत्व में विजिलेंस टीम किसी ना किसी रिश्वतखोर अधिकारी को पकड़ती है।