Sunday , April 28 2024
Breaking News

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, शीत लहर और धुंध बढ़ाएगी और भी सिकुड़न, पढ़ें

न्यूज़ डेस्क, (PNL): पंजाब में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान 3 डिग्री से नीचे जाने के आसार बने हुए हैं। वहीं 23 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिस कारण आने वाले दिनों में ठंड  और बढ़ेगी।

पंजाब के 9 जिलों में तापमान शिमला से भी नीचे गिरा
वहीं पंजाब के 9 जिलों में तापमान शिमला से भी नीचे गिर गया है, जिसमें जिला फरीदकोट सबसे ठंडा माना जा रहा है, जहां तापमान 4 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर गुरदासपुर और रोपड़ में कम से कम 5 डिग्री सैल्सियस से कम दर्ज किया गया है।

Yellow Alert जारी 
मौसम विभाग ने ‘यैलो अलर्ट’ जारी किया है जिसके मुताबिक अगले 3-4 दिन धुंध का खासा असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर खुले मैदानी इलाकों व हाइवे पर इसका प्रभाव अधिक रहेगा जबकि शहरी एरिया में भी धुंध अपना असर दिखाती नजर आएगी। इससे जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं जबकि परिवहन सेवाओं पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। सोमवार-मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात को 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक बुधवार-वीरवार सहित अगले कुछ दिन सुबह-शाम धुंध छाई रहेगी। वहीं, सुबह जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों को धुंध के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर धुंध के कारण विजिबिल्टी 200 मीटर से भी कम हो चुकी है, जिसके चलते लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को गंतवय तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर में मिली युवक की सिर कटी लाश, पुलिस पहुंची, फैली सनसनी

जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। आदमपुर के अंतर्गत पड़ते अलावलपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!