जालंधर, (PNL) : शहर का पहला Dine in Sky रेस्टोरेंट 19 सितंबर को खुलने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी अभिनेता एैमी विर्क, बिन्नू ढिल्लों, माही शर्मा और जैसमीन बलूजा पहुंच रहे हैं। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर नंदनी रिसार्ट के अंदर खुल रहे इस रेस्टोरेंट में लोगों को 120 फीट से 150 फीट की उंचाई पर खाना खिलाया जाएगा। आस्ट्रेलिया, दुबई और अन्य देशों की तर्ज पर तीन दोस्त ये प्रोजेक्ट पंजाब में ला रहे हैं। रेस्टोरेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और मंगलवार को ये पब्लिक के लिए खुल जाएगा।