Sunday , April 28 2024
Breaking News

6 या 7 सितंबर कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

न्यूज डेस्क, (PNL) : हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि श्रीकृष्ण विष्णु का आठवें अवतार हैं. इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है. तो चलिए जानते हैं 6 या 7 सितंबर यह त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.क्या है इस त्योहार को लेकर कहानी

इस त्योहार को लेकर कहानी है कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान कृष्ण के जन्म के बाद रात 12 बजे पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन को लड्डू गोपाल के जन्मदिन के रुप में भी मनाया जाता है.क्या है शुभ मुहूर्तइस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 6 सितंबर को रात 11:57 बजे से मध्य रात्रि 12:42 बजे तक मनाया जाएगा.जन्माष्टमी में इन मंदिरों के करें दर्शनइस दिन आप दिल्ली के कई मंदिरों में जाकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां जाकर आप  इस बार जन्माष्टमी को और खास बनाना चाहते हैं.अक्षरधाम मंदिरश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर घूमने जा सकते हैं. ये काफी मशहूर मंदिर है, इस दिन यहां काफी संख्या में लोग जाते हैं. यहां आप लेजर शो भी देख सकते हैं.श्री गौरी शंकर मंदिरदिल्ली के चांदनी चौक का मशहूर गौरी शंकर मंदिर काफी फेमश है. आप दिल्ली में चांदनी चौक कई बार खरीदारी करने गए होंगे. तो इस बार आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां जाकर इंजॉय कर सकते हैं.ISKCON मंदिरदिल्ली और नोएडा में कई जगह ISKCON मंदिर है, वहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन के लिए आप अपने परिवार या दोस्त के साथ इन जगहों पर सकते हैं.मथुरा-वृंदावन का भी कर सकते हैं प्लानश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मथुरा और वृंदावन में लोगों की काफी भीड़ होती है. यहां देश-विदेश से लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  मनाने आते हैं. आप भी यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं.मथुरा में घूमने की फेमस जगहकृष्ण जन्म भूमि मंदिर

मथुरा का प्रेम मंदिरमथुरा का धार्मिक स्थल द्वारकाधीश मंदिरराधा कुंड मथुरा का धार्मिक स्थलवृंदावन में घूमने की फेमस जगहपागल बाबा मंदिरसेवा कुंज और निधिवनशाहजी मंदिर गोवर्धन हिलबांके बिहारी मंदिरगोविंद देव मंदिरश्री वृंदाकुंडइस्कॉन मंदिरमदन मोहन मंदिर

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : सीएम के रोड शो के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने फूंकी जान, सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार पवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!