Sunday , May 5 2024
Breaking News

पीएम मोदी का पंजाबवासियों को बड़ा तोहफा, राज्य के ये 22 रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे विकसित, मिलेगी हाईटेक सुविधाएं, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे। योजना के तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

उन्होंने पत्र में लिखा कि पंजाब में 22 रेलवे स्टेशनों के लिए 4,762 करोड़ रुपये और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए 436 करोड़ रुपये के आवंटन से उत्तरी क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल ने लिखा कि चंडीगढ़ पहले से ही इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है और इसके रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से आर्थिक गतिविधियों और यात्री यातायात के समग्र कामकाज में व्यापक सुधार होगा।

राज्यपाल पुरोहित ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के व्यापक पुनर्विकास के फैसले पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि इससे पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे, जिससे इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रधानमंत्री की योजना का स्वागत करते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशनों के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी जा रही है। पंजाब बीजेपी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

रेलवे स्टेशनों पर इन सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा

भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत स्टेशनों तक यात्री पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। कर दी गई। प्रत्येक स्टेशन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए निर्दिष्ट स्थान, भूनिर्माण आदि को भी योजना में शामिल किया गया है।

पंजाब के उक्त स्टेशन और उन पर होने वाला खर्च

स्टेशन खर्च (करोड़ रुपए में)

चंडीगढ़ 436.0

कोटकपूरा 23.7

सरहिन्द 25.1

फिरोजपुर कैंट 27.6

अबोहर 21.1

फाजिल्का 19.5

पठानकोट शहर 21.3

गुरदासपुर 16.5

जालंधर कैंट 99.0

फिल्लौर 24.4

कपूरथला 26.6

लुधियाना 460.0

ढंढारी कलां 17.6

मानसा 26.0

पटियाला 47.5

आनंदपुर साहिब 24.2

रूपनगर 24.0

नंगल 23.3

धूरी 37.6

संगरूर 25.5

मालेरकोटला 22.9 करोड़

मुक्तसर 21.2

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर रहे किसान की मौत, पुलिस और भाजपा नेताओं पर आरोप, पढ़ें

पटियाला, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के पटियाला से आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!