जालंधर के उद्धोगपति के बेटे की सड़क हादसे में मौत, फगवाड़ा-चंडीगढ़ हाईवे पर BMW बाइक की ले रहा था ट्राई, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 8, 2023
जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से दुखद खबर है। शहीद उधम सिंह नगर के रहने वाले उद्धोगपित गुरनाम भारज के बेटे अभीजीत भारज (24) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक्टिव टूल के मालिक गुरनाम भारज के बेटे अभिजीत ने हाल ही में BMW 2000 सीसी बाइक लिया था। शुक्रवार देर शाम वह अकेला ही फगवाड़ा-चंडीगढ़ हाईवे पर बाइक की ट्राई लेने चला गया। वहां पर बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।