जालंधर : मॉडल टाउन के चर्चित प्रापर्टी कारोबारी बाजवा बर्दस द्वारा बनाई तीन दुकानें नगर निगम ने की सील, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 18, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन की गोल मार्किट के चर्चित प्रापर्टी कारोबारी बाजवा बर्दस द्वारा मिट्टापुर रोड पर बनी तीन दुकानें नगर निगम ने सील कर दी है। साथ ही दुकानों पर नोटिस भी चिपका दिया है, जिस पर लिखा है कि ये दुकानें गैर-कानूनी तरीके से बनाई जा रही हैं। यानि की दुकानों का नक्शा पास नहीं है और ना ही इनकी कोई एनओसी है।
हालांकि कहा जा रहा है कि बाजवा बर्दस ने ये अवैध दुकानें किसी को बेच दी हैं। बता दें कि बाजवा भाई इस समय आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। ये दोनों भाई जिसकी सरकार होती है, उसी पार्टी में हो जाते हैं। पहले ये अकाली दल में भी रह चुके हैं।
आप सरकार बनने के बाद इन्होंने कई जगह नाजायज दुकानें बनाई, लेकिन इन पर कोई एक्शन नहीं हुआ। ये आप के एक नेता के करीबी हैं और उसी की शह पर काम कर रहे हैं। अब ये समझ से परे है कि इनकी दुकानें सील कैसे हो गई। इनकी दुकानें के बाहर बाजवा एस्टेट भी लिखा हुआ है।