जालंधर, (PNL) : वार्ड नं 55 से भाजपा के उम्मीदवार तरविंदर सोई के हक में हुई एक मीटिंग ने रैली का रूप ले लिया। साफ छवि के जाने जाते तरविंदर सोई पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस ने उनके मुकाबले साहिल सहदेव और आप ने अमित लुदरा को खड़ा किया है।
सोई ने कहा कि उनके जीवन का मकसद समाज की सेवा करना है। वह पिछले लंबे समय से लोग सेवा के कार्य कर रहे हैं। इसी के चलते अब वह वार्ड नं 55 की सेवा करना चाहते हैं। पिछले कई सालों से वार्ड का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह वार्ड से गंदगी की समस्या को खत्म करवाएंगे, सीवरेज सही करवाएं और स्ट्रीट लाइट हर वार्ड में जगती दिखेगी।