दुखद खबर : जालंधर में दोस्त का Bullet मोटरसाइकिल लेकर जा रहे 23 साल के युवक की हादसे में मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 6, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से दुखद खबर है। मकसूदा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किला मोहल्ला निवासी गोयम जैन पुत्र राजेश जैन के रूप में हुई है। घटना के समय गोयम अपने दोस्त की बुलेट बाइक पर सवार था। उसकी एक्टिवा दूसरे दोस्त के पास थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त गोयम को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी या नहीं।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गोयम जैन के दोस्तों ने बताया- वह रोजाना की तरह शाम को मकसूदां के अमनदीप एवेन्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। रात करीब साढ़े दस बजे जब वे घर जाने लगे तो गोयम जैन ने अपनी एक्टिवा की चाबी दोस्त को दे दी और बुलेट देने को कहा। कुछ देर बाद जब वे मकसूदां चौक पर पहुंचे तो मकसूदां थाने के पास गोयम जैन का एक्सीडेंट हो गया।
आस-पास के लोगों और दोस्तों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।