जालंधर के बस्ती शेख के इन दो चर्चित जुआरियों की वजह से युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड, आरोप-बीजेपी नेता की शह पर चलता है जुआ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 30, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। बस्ती शेख के चर्चित जुआरी शौंकी और शीली से तंग आकर एक युवक ने सुसाइड कर ली। मृतक की पहचान बस्ती शेख के जुगनू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जुगनू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की और आरोप लगाया कि शौंकी और शीली ने उसके लाखों रुपए हड़प लिए।
इससे तंग आकर वह जान दे रहा है। वीडियो के कुछ देर बाद धन्नोवाली फाटक के पास जुगनू की लाश मिल गई। उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि शौंकी और शीली को एक बीजेपी नेता शह देता है। वह नेता हाल ही में पार्षद भी बना है। इन दोनों को बचाने के लिए उक्त नेता ही हाथ पैर मार रहा है।
शौंकी और शीली रोज खेलाते हैं बस्तियात में जुआ
जुगनू ने आरोप लगाया कि शौंकी और शीली बड़े जुआरी हैं। ये दोनों पूरे बस्तियात में जुआ खेलाते हैं। सुबह 9 बजे जुआ शुरू हो जाता है और दोपहर 3 बजे तक चलता है। पुलिस वालों के साथ सैटिंग है और पुलिस खुद पैसे लेकर जाती है। उसने कहा कि इन दोनों ने कई लोगों की जिंदगियां खराब की हैं।