ऑस्ट्रेलिया में सांसद बनीं पहली महिला सिख, नवांशहर की रहने वालीं, ऐसे बदली किस्मत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 25, 2026
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) लुधियाना की स्टूडेंट रहीं डॉ. परविंदर कौर ऑस्ट्रेलिया में सांसद बनने के बाद पहली बार भारत पहुंची। वह PAU में भी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिन याद किए। PAU में उन्होंने वाइस चांसलर और प्रोफेसर्स से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए।
बता दें कि, डा. परविंदर कौर अक्टूबर 2025 में वेस्टर्न ऑस्टेलिया से सांसद चुनी गई थीं। डॉ. परविंदर कौर ऑस्ट्रेलिया में पहली सिख महिला पार्लियामेंट मेंबर चुनी गईं हैं। MP बनते समय उन्होंने श्री गुटका साहिब की शपथ ली। इस दौरान सिर पर चुन्नी ओढ़ रखी थी।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई संसद की लेजिस्लेटिव काउंसिल की सदस्य डॉ. परविंदर कौर ऑस्ट्रेलिया की रूलिंग पार्टी लेबर पार्टी की MP हैं। वो हाल में एक ट्रेड डेलिगेशन के साथ भारत आईं थीं। डॉ. परविंदर ऑस्ट्रेलिया में गैर ऑस्ट्रेलियन के साथ हो रहे नस्ल भेद को लेकर खुलकर बोलती हैं।
नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया की संसद में भी वो माइग्रेंट को बोझ बताने वाले सांसदों पर जमकर बरसी थीं। डॉ. परविंदर कौर मूल रूप से पंजाब के नवांशहर जिले के हयातपुर रुड़की की रहने वाली हैं। ताऊ की बर्बाद फसल देख उन्होंने कीट विज्ञान की पढ़ाई करने का फैसला लिया।
डॉ. कौर PAU से कीट विज्ञान (एंटोमोलॉजी) में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद पीएचडी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की उपाधि हासिल की। वो इसी यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर भी काम कर चुकी हैं।