पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा रहा फ्री, SDM के आश्वासन पर माने किसान, पढ़ें पूरा मामला
Punjab News Live -PNL
September 21, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। राज्य का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल करीब पौना घंटा फ्री रहा। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दोपहर करीब डेढ़ बजे टूटे राहों सड़क को लेकर टोल प्लाजा का घेराव करने पहुंची। किसानों के टोल फ्री करने के कुछ देर बाद साहनेवाल की SDM जसनीत कौर और DCP हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने किसानों को समझाया। उन्होंने कहा कि कल (22 सितंबर) से सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया।
इससे पहले टोल प्लाजा मैनेजर विपन किसानों से मिले। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर टोल प्लाजा फ्री न करने की अपील की। उन्होंने कहा- हम किसानों का सपोर्ट करते हैं, लेकिन दूसरी सड़कों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में आपको DC से बात करनी चाहिए।
उधर, किसानों के धरने को लेकर पुलिस अलर्ट रही। टोल प्लाजा के आसपास 2 से 3 थानों की फोर्स और पुलिस चौकियों के मुलाजिम तैनात किए गए।एसडीएम जसनीत कौर ने बताया कि राहों रोड के कुछ ग्रामीण टोल प्लाजा पर आए थे। उनकी मांग है कि सड़क की मरम्मत की जाए, क्योंकि सड़क की हालत बहुत खराब है।
इस रोड पर कई जगह रेहड़ी-फड़ियां भी लगी रहती हैं, जिससे लोगों को दिक्कत आती है। इस बारे में डिप्टी कमिश्नर पहले ही आदेश दे चुके हैं कि कब्जे हटाए जाएं। राहों रोड पर फोन लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके कारण बिजली के खंभे हटाने पड़ेंगे। खंभे तभी हटेंगे जब बिजली सप्लाई बंद करके कट लगाए जाएंगे। यह लंबी प्रक्रिया है, इसी वजह से सड़क का काम रुका हुआ था।
अब लोगों की मांग के अनुसार, जहां खंभे नहीं आ रहे, वहां से कल से सड़क का काम शुरू किया जाएगा। टूटी हुई सड़कों पर पैचवर्क भी करवाया जाएगा। सड़क बनाने के लिए पैसा पहले ही पास हो चुका है, सिर्फ प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव किया गया था।