जालंधर : वार्ड नं 36 से बीजेपी उम्मीदवार ने किया डोर-टू-डोर प्रचार, गौरव महे बोले-पुराने पार्षद लापता हो चुके हैं…
Punjab News Live -PNL
December 15, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वार्ड नं 36 से बीजेपी के उम्मीदवार गौरव महे ने कई कालोनियों में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान गौरव को लोगों का भरपूर सहयोग मिला। गौरव ने कहा कि इस वार्ड के मौजूदा पार्षद पवन कुमार पिछले साढ़े सात सालों से लापता है। जब वह लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पवन तो सिर्फ वोटों वाले दिनों में ही नजर आते हैं। उसके बाद वह गायब हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। लोगों ने इस बार वार्ड में बदलाव का मन बनाया है और उन्होंने इस बार भाजपा को जिताने का फैसला लिया है। बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस ने पुराने पार्षद पवन कुमार को मैदान में उतारा है जबकि आप ने प्रिंस को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी की तरफ से पूर्व मेयर स्व. सुरिंदर महे के बेटे गौरव महे मैदान में है।